
ST.News Desk

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव से जुड़ी एक अहम राजनीतिक और पारिवारिक खबर सामने आई है। तेज प्रताप यादव के आवास पर आयोजित चूड़ा-दही भोज में उनके पिता लालू यादव की मौजूदगी ने सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। विवाद के बाद यह पहला मौका है जब लालू यादव तेज प्रताप के घर पहुंचे हैं।
गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक लड़की के साथ तस्वीर वायरल होने के बाद हुए विवाद के चलते तेज प्रताप यादव ने अपना पैतृक आवास छोड़ दिया था और अलग रह रहे थे। इसी विवाद के बाद लालू यादव ने तेज प्रताप को राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और परिवार से अलग कर दिया था। बाद में तेज प्रताप ने अपनी नई पार्टी बनाकर 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव अपनी पार्टी के सिंबल पर लड़े, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
लालू यादव की मौजूदगी के बाद यह सवाल उठने लगे हैं कि क्या पिता-पुत्र के रिश्तों में अब सामान्यता लौट रही है। इसे राजनीतिक संकेतों के रूप में भी देखा जा रहा है।
13 जनवरी को दिया था निमंत्रण
तेज प्रताप यादव ने 13 जनवरी को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर पोस्ट कर जानकारी दी थी कि उन्होंने 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पर जाकर पिता लालू प्रसाद यादव, माता राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव से मुलाकात कर मकर संक्रांति के अवसर पर 14 जनवरी को आयोजित “ऐतिहासिक दही-चूड़ा भोज” के लिए निमंत्रण दिया था।
परिवार और राजनीतिक हस्तियों की मौजूदगी
इस भोज में तेज प्रताप यादव के मामा साधु यादव और प्रभुनाथ यादव भी पहुंचे। हालांकि साधु यादव के पहुंचने से पहले ही लालू यादव वहां से निकल चुके थे। कार्यक्रम में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की उपस्थिति ने भी आयोजन को खास बना दिया।
लालू यादव की इस उपस्थिति को पारिवारिक सुलह और बदलते राजनीतिक समीकरणों के संकेत के रूप में देखा जा रहा है।

