crossorigin="anonymous"> एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में अंतरराज्यीय लॉटरी फैक्ट्री का भंडाफोड़ - Sanchar Times

एसटीएफ और रोहतास पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में अंतरराज्यीय लॉटरी फैक्ट्री का भंडाफोड़

Spread the love

45 करोड़ की लॉटरी और लाखों की मशीनें बरामद

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले में एसटीएफ और स्थानीय पुलिस ने तीन दिनों तक चली छापेमारी के बाद एक बड़े अंतरराज्यीय लॉटरी गिरोह का पर्दाफाश किया। शाहाबाद प्रक्षेत्र के डीआईजी सत्य प्रकाश और रोहतास के एसपी रौशन कुमार ने मिडिया से साझा करते हुए बताया कि चेनारी थाना क्षेत्र के खुरमाबाद स्थित एक राइस मिल में यह लॉटरी का कारोबार बड़े पैमाने पर चल रहा था।

इस फैक्ट्री से करीब 45 करोड़ रुपये की लॉटरी और 4 करोड़ रुपये से अधिक की लॉटरी तैयार करने वाली मशीनें बरामद की गईं। इस कारोबार में करीब 150 मजदूर कार्यरत थे। बताया गया कि यह उच्च तकनीकी तरीके से चल रहा था, जिसमें मजदूरों से लेकर इंजीनियर तक राइस मिल की चारदीवारी के अंदर ही रहते थे, जहां भोजन, पानी, नाश्ता, दवा और मशीन मरम्मत की सभी व्यवस्थाएं मौजूद थीं।

एसपी रौशन कुमार के अनुसार, यह लॉटरी कारोबार बिहार, झारखंड, और नागालैंड सहित कई राज्यों में फैला हुआ था। गिरोह का सरगना पवन झुनझुनवाला है, जो पहले भी लॉटरी के मामलों में कई बार गिरफ्तार हो चुका है। इस गिरोह ने 2024 में इस राइस मिल में कारोबार शुरू किया था, जबकि पहले झारखंड के धनबाद में यह धंधा संचालित हो रहा था।

वर्तमान में इस मामले की गहन जांच के लिए आर्थिक अपराध इकाई (ईडी) और अन्य संबंधित अधिकारियों को सूचित किया गया है। डीआईजी सत्य प्रकाश ने बताया कि यह पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता है, और अवैध संपत्ति को नए कानून के तहत जप्त करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके अलावा, इस मामले में एसआईटी टीम भी गठित की गई है, जिसका नेतृत्व डीएसपी कर रहे हैं और निगरानी एसपी रौशन कुमार करेंगे।

यह मामला जिले में अब तक का सबसे बड़ा लॉटरी माफिया का भंडाफोड़ माना जा रहा है।


Spread the love