
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

जिले की चेनारी (सुरक्षित) विधानसभा सीट पर चुनावी सरगर्मी अब चरम पर है। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही जनसंपर्क अभियान की रफ्तार बढ़ गई है। शुक्रवार को जन सुराज पार्टी की प्रत्याशी नेहा नटराज ने क्षेत्र के नोहट्टा और आसपास के गांवों में व्यापक जनसंपर्क किया।
नेहा नटराज ने लोगों से घर-घर जाकर मुलाकात की और पार्टी के स्कूल का बस्ता छाप पर वोट देने की अपील की। उन्होंने कहा कि अब चेनारी में व्यवस्था परिवर्तन का समय आ गया है। दशकों से पिछड़ेपन और बेरोजगारी से जूझ रहे इस क्षेत्र को नई सोच, पारदर्शी राजनीति और मजबूत नेतृत्व की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जन सुराज पार्टी जनता की भागीदारी पर आधारित राजनीति में विश्वास करती है। हमारा लक्ष्य सिर्फ चुनाव जीतना नहीं, बल्कि जनसरोकार के मुद्दों को आगे बढ़ाना है। गांव-गांव में स्कूल, स्वास्थ्य केंद्र, सड़क और रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी प्राथमिकता होगी।
प्रचार के दौरान युवाओं और महिलाओं की बड़ी संख्या में भागीदारी देखने को मिली। ग्रामीणों ने भी नेहा नटराज का गर्मजोशी से स्वागत किया और समस्याओं को साझा किया। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद जनता और जनप्रतिनिधि के बीच कोई दूरी नहीं रहने दी जाएगी।

