
बुधवार देर रात डॉक्टर की दो नाबालिगों ने गोली मार हत्या कर दी थी
नई दिल्ली (ST.News Desk)। साउथ ईस्ट जिले के कालिंदी कुंज इलाके में नार्सिग होम में हुर्द यूनानी डॉक्टर की हत्या के मामले मे पकडे गए पुलिस की टीम पूछताछ की जा रही है दरअसल पहले बात प्रेम प्रसंग की वजह से हत्या की सामने आ रही थी। लेकिन बाद में आरोपियों ने बयान बदलकर इलाज के पैसे को लेकर हुए झगड़े की वजह बता दी है। इसलिए अब पुलिस आरोपी के बयान की सत्यता की जांच कर रही है।

गौरतलब है बुधवार देर रात डॉक्टर की दो नाबालिगों ने गोली मार हत्या कर दी थी। हत्या के बाद दोनों नाबालिग मौके से फरार हो गए थे। हत्या के बाद जब पुलिस ने जांच शुरू की तो कुछ ही घंटों में इस पूरे हत्याकांड की परत दर परत खुल गई। पता चला कि इस हत्या की साजिश प्रेम प्रसंग की वजह से रची गई थी। यह भी पता चला था की डॉक्टर के ही र्नसंिग होम में काम करने वाली एक नर्स के पति ने रची थी। क्योंकि उस नर्स और डॉक्टर के बीच प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। जिस उसका पति नाराज बताया जा रहा था। आरोप लगाया गया था, की उसने ही एक नाबालिग को हत्या की सुपारी दी थी। जो बुधवार देर रात कालिंदी कुंज के नीमा र्नसंिग होम में मरीज बनकर गए थे और आरोपी दवा लेने के बहाने डॉक्टर जावेद अख्तर के केबिन में घुस उसके सिर में गोली मार दी। उसके बाद बड़े आराम से साथी के साथ फरार हो गया। गोली चलने की आवाज के बाद उस वक्त र्नसंिग होम में मौजूद नर्स गजाला ही सबसे पहले डॉक्टर जावेद के केबिन में पहुंची थी, जहां उन्हें डॉक्टर खून से लथपथ हालत में कुर्सी पर बैठे मिले थे।
