crossorigin="anonymous"> सासाराम में पीडीएस गोदाम में काम करने वाले मजदूरों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर एसएफसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी - Sanchar Times

सासाराम में पीडीएस गोदाम में काम करने वाले मजदूरों का प्रदर्शन, मांगों को लेकर एसएफसी कार्यालय के समक्ष नारेबाजी

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में आज पीडीएस गोदाम में अनाज के बोरे उठाने वाले मजदूरों ने बिहार राज्य खाद्य निगम (एसएफसी) के कार्यालय के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया। फूड एंड एलाइड वर्कर यूनियन के बैनर तले मजदूरों ने अपनी मांगों के समर्थन में जोरदार नारेबाजी की। मजदूरों का कहना था कि कानून के अनुसार उन्हें प्रति बोरा 11 रुपये 64 पैसे मजदूरी मिलनी चाहिए, जबकि सरकार उन्हें केवल 4 रुपये 55 पैसे प्रति बोरा के हिसाब से मजदूरी दे रही है, जो वे अनुचित मानते हैं।

शिवचंद्र प्रभाकर, जो इस आंदोलन में शामिल एक मजदूर हैं, ने बताया कि वे पिछले तीन पीढ़ियों से इस पेशे से जुड़े हुए हैं, लेकिन उनके सामाजिक सुरक्षा के मामले में कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों के लिए न तो शुद्ध पेयजल की व्यवस्था है, न शौचालय की सुविधा, और कार्यस्थल पर सेड जैसी कोई बुनियादी सुविधाएं भी नहीं हैं।

फूड एंड एलाइड वर्कर यूनियन ने मजदूरों की समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया और कहा कि जब तक उनकी मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

बाइट – शिवचंद्र प्रभाकर (मजदूर):
“हम लोग पिछले तीन पीढ़ियों से इस काम में हैं, लेकिन हमें ना तो उचित मजदूरी मिल रही है, न ही कोई बुनियादी सुविधाएं। हमें सिर्फ हमारी मजदूरी का सही हिसाब चाहिए, ताकि हम और हमारे परिवार को कोई दिक्कत न हो।”


Spread the love