
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

विधानसभा चुनाव में प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह मिलते ही प्रचार में तेजी आ गई है। सासाराम विधानसभा क्षेत्र में शुक्रवार को एनडीए समर्थित राष्ट्रीय लोक मोर्चा की प्रत्याशी स्नेहलता कुशवाहा ने गौरक्षणी और कुराईच मोहल्ले में जनसंपर्क अभियान चलाया। इस दौरान उन्होंने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और पार्टी के सिलेंडर छाप पर वोट देने की अपील की।
उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार ने गरीबों के कल्याण के लिए कई जनहितकारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका लाभ हर घर तक पहुंचा है। अब सासाराम के सर्वांगीण विकास के लिए जनता का आशीर्वाद चाहिए।
प्रचार के दौरान बड़ी संख्या में महिला समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे। क्षेत्र में जगह-जगह नारेबाजी और जिंदाबाद के स्वर गूंजते रहे।

