crossorigin="anonymous"> जदयू कार्यालय सासाराम में प्रेसवार्ता: जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की योजनाओं को बताया ऐतिहासिक, अरविंद तिवारी ने ग्रहण की सदस्यता - Sanchar Times

जदयू कार्यालय सासाराम में प्रेसवार्ता: जिलाध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की योजनाओं को बताया ऐतिहासिक, अरविंद तिवारी ने ग्रहण की सदस्यता

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

विश्वकर्मा मोड़ स्थित बाजार समिति तकिया के पास रोहतास जिला जनता दल यूनाइटेड कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेसवार्ता आयोजित की गई, जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय सिंह कुशवाहा ने राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी।

जिलाध्यक्ष कुशवाहा ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के सर्वांगीण विकास और आमजन की भलाई के लिए कई ऐतिहासिक कदम उठाए हैं। उन्होंने खास तौर पर वृद्धावस्था पेंशन को ₹400 से बढ़ाकर ₹1100 करने, जीविका दीदियों के मानदेय को लगभग दोगुना करने, प्रत्येक पंचायत में कन्या विवाह भवन निर्माण तथा 125 यूनिट बिजली फ्री जैसी योजनाओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा, “ये फैसले समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचाने की दिशा में मील का पत्थर साबित हो रहे हैं और जनता में व्यापक खुशी का माहौल है।”

जिलाध्यक्ष ने आगे कहा कि जदयू की सरकार सुशासन और जनहित को प्राथमिकता देती है, और मुख्यमंत्री द्वारा लिए गए फैसले आम जनता के बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति और कल्याण के उद्देश्य से होते हैं। प्रेसवार्ता के दौरान सासाराम निवासी अरविंद तिवारी का पार्टी में स्वागत किया गया। यह उल्लेखनीय है कि उन्होंने पटना स्थित प्रदेश कार्यालय में औपचारिक रूप से जदयू की सदस्यता ग्रहण की है।

इस मौके पर अशोक प्रजापति, रिंकू सिंह, असलम अंसारी, अलख निरंजन, कामता पटेल, संगीता सिंह, उषा कुशवाहा, प्रमोद महतो, अजय महतो, सैलेश पटेल, राजेश सोनकर, गुड्डू पटेल, अनूप कुमार गुप्ता, नरेन्द्र चंद्रवंशी सहित कई पार्टी कार्यकर्ता और नेता उपस्थित रहे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *