crossorigin="anonymous"> ट्रैफिक DSP के अलावे बॉडीगार्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा चलाई गई गोली - Sanchar Times

ट्रैफिक DSP के अलावे बॉडीगार्ड पर असामाजिक तत्वों द्वारा चलाई गई गोली

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

सासाराम में बर्थडे पार्टी मना रहे लड़को और पुलिस के बीच झड़प हुई lआरोप है कि बात बढ़ने के बाद पुलिस की तरफ से फायरिंग की गई हालांकि असामाजिक तत्वों के बीच। यह तो फिलहाल जांच का विषय l इस दौरान एक गोली 34 वर्षीय बादल नाम के लड़के के सीने में जा लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना करगहर मोड़ के पास की बताई जा रही है परिजनों का कहना है कि बादल अपने दोस्तों के साथ बर्थडे पार्टी मना रहा था। पार्टी में 15 से बीस की संख्या में लड़के मौजूद थे। हालांकि पार्टी में शराब पीने के दौरान शोर भी हो रहा था। इसी दौरान वहां से ट्रैफिक डीएसपी आदिल बिलाल गुजर रहे थे। उनके साथ दो पुलिसकर्मी और सादे वर्दी में भी कुछ लोग मौजूद थे। इस दौरान वहां कुछ लोगों द्वारा अचानक फायरिंग करना शुरू कर दिया जिससे उनकी वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया l हालांकि सवाल सीधा है कि आखिर किसके फायरिंग के दौरान युवक को गोली लगी फिलहाल यह कहना मुश्किल है इस मामला को लेकर रोहतास पुलिस कप्तान रोशन कुमार ने बताया कि यातायात डीएसपी पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी कुछ युवकों की आवाज सुनाई दे रही थी जिसे सुन मौके पर पहुंचे फायरिंग हुई और एक युवक की मौके पर मौत होगी जबकि एक युवक सहित डीएसपी यातायात के बॉडीगार्ड को भी गोली लगी / बाल बाल बच गई यातायात डीएसपी के बॉडीगार्ड की फिलहाल जारी है इस पूरे मामले को तमाम वरीय पदाधिकारी पूरी घटना की बिस्किट जानकारी के लिए जुटे हुए हैं डॉग स्क्वायड की टीम भी
पहुंच चुकी है l

परिजनों का आरोप है कि हंगामे को लेकर डीसीपी और लड़कों के बीच बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि पुलिस वालों ने फायरिंग कर दी। एक गोली बदल के सीने में लगी और उसकी मौत हो गई। अतुल कुमार और विनोद कुमार (35 वर्ष) नाम के दो लड़के गोली लगने से घायल बताए जा रहे हैं।

सभी लड़के वहां पर शराब पार्टी कर रहे थे तभी वहां डीएसपी पहुंचे थे जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई इस दौरान फायरिंग भी हुई मारपीट में एक कांस्टेबल भी जख्मी हुआ है मौके से शराब की बोतल भी बरामद हुई है।

— रौशन कुमार एसपी रोहतास


Spread the love