मस्जिद के सव्रे के दौरान हुई आगजनी, पथराव व फायरिंग
सम्भल। सम्भल जामा मस्जिद का सव्रे के दौरान हिंसा भड़क गई जिसमें तीन लोगों की मौत होना बताई जा रही है। हालांकि इस सव्रे से पहले ही मस्जिद के बाहर बवाल देखने को मिला। यहां पुलिस की टीम पर भी पथराव किया गया है।
रविवार को एक बार फिर शाही जामा मस्जिद का सव्रे हुआ। सव्रे करने टीम सुबह 6 बजे पहुंच गई है। मौके पर डीएम-एसपी के अलावा एसडीएम-सीओ और पीएसी-आरआरएफ को तैनात कर दिया गया। हालांकि इस दौरान मस्जिद के बाहर बवाल भी देखने को मिला और अचानक से पुलिस की टीम पर पथराव किया गया। वहीं हालात पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लोगों पर लाठीचार्ज करके लोगों को खदेड़ने का प्रयास किया। बेकाबू भीड़ ने पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी की। रविवार को सुबह से ही इलाके में भारी संख्या में पुलिस को तैनात किया गया है। वहीं शाही जामा मस्जिद से सव्रे की टीम निकल गई। पुलिस प्रशासन ने सुरक्षित रास्ते से सव्रे टीम को बाहर निकाला है। सूत्रों के अनुसार तीन लोगों के मौत की भी खबर है।
दरअसल, रविवार को एक बार फिर सम्भल की जामा मस्जिद में सव्रे का काम किया गया। सव्रे को लेकर भीड़ आक्रोशित हो गई और इसके बाद सम्भल में तनाव का माहौल बन गया। इस बीच पुलिस और भीड़ के बीच जमकर धक्कामुक्की हुई। एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई और डीएम डॉ. राजेंद्र पैंसिया ने मोर्चा संभाला है। वहीं आक्रोशित भीड़ को भगाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े गए। डीएम और एसपी आक्रोशित भीड़ को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन भीड़ बेकाबू होकर पुलिस टीम निशाना बनाकर पत्थरवाजी की जिससे सीओ सहित काफी संख्या पुलिस कर्मी भी घायल हो गये तो वही बवाल करने वालों ने कई गाड़ियों में भी आग लगाई। एसपी का पीआरओ पैर में गोली लगने से घायल हुआ है तो वहीं एसपी सहिम एक दर्जन से अधिक पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। सपा सांसद बर्क के इलाके में भी पथराव की घटना हुई जिसके बाद मडंल के आलाधिकारी आईजी मुनिराज मौके पर पहुंच गये। कमिश्नर ने कहा कि पुलिस फायरिंग में कोई मौत नहीं हुई है। हमलावरों की फायरिंग में तीनों युवकों की जान गई है।
कमिश्नर ने बताया कि हमलावर प्लांट तरीके से सव्रे टीक को टारगेट करना चाहाते थे 12.14 साल के बच्चों और महिलाओं को आगे किया गया है। बता दें कि पूरे शहर में अघोषित कर्फ्यू जैसा माहौल है। जामा मस्जिद जाने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है। आपको बता दें कि सम्भल में हुए बवाल में उग्र भीड़ ने तीन चौपहिया और पांच बाइक में आग लगा दी। कमिश्नर ऑन्यनेय सिह ने सम्भल हिंसा में तीन युवकों की मौत की पुष्टि की है।