crossorigin="anonymous"> ज्ञानवापी : सर्वे रिपोर्ट सभी पक्षकारों को देने का आदेश - Sanchar Times

ज्ञानवापी : सर्वे रिपोर्ट सभी पक्षकारों को देने का आदेश

Spread the love

वाराणसी। ज्ञानवापी प्रकरण में एएसआई की ओर से दाखिल सर्वें रिपोर्ट को पक्षकारों को देने के आवेदन पर बुधवार को सुनवाई हुई। जिला जज ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद मामले में एएसआई की सव्रे रिपोर्ट नियमानुसार मुकदमे से जुड़े सभी पक्षकारों को उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। साथ ही इस मामले में सुनवाई के लिए अगली तिथि 6 फरवरी नियत कर दी।
एएसआई की ओर से ज्ञानवापी प्रकरण में कोर्ट के आदेश पर सर्वे के बाद बीते 18 दिसंबर को एएसआई ने अपनी रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल किया है। पिछले दिनों हाईकोर्ट ने वर्ष 1991 के मूल वाद सबंधित मामले में सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) कोर्ट में भी सर्वेक्षण रिपोर्ट प्रस्तुत करने का एएसआई को निर्देश दिया था। एएसआई ने हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में सबंधित कोर्ट में सर्वे रिपोर्ट दाखिल करने के लिए जिला जज से चार सप्ताह का समय मांगा गया।


Spread the love