crossorigin="anonymous"> मासूमों की मौत पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक - Sanchar Times

मासूमों की मौत पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री उपराज्यपाल, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

Spread the love

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में आग लगने से सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई। राष्ट्रपति मुमरू ने कहा मैं, इस घटना में घायल हुए अन्य शिशुओं के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं। पूर्वी दिल्ली के विवेक विहार में बच्चों के एक अस्पताल में भीषण आग लगने से कम से कम सात नवजात शिशुओं की मौत हो गई।
राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ में एक पोस्ट में कहा,‘दिल्ली के विवेक विहार के एक अस्पताल में आग लगने से अनेक बच्चों की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। ईर शोक संतप्त माता-पिता एवं परिजनों को यह आघात सहने की शक्ति दें। वहीं, इस घटना पर दु:ख जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि पूर्वी दिल्ली के एक अस्पताल में आग लगने की घटना हृदय विदारक है, साथ ही उन्होंने शोक संतप्त अभिभावकों के प्रति अपनी संवेदनाएं जताई। इस कठिन समय में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं, इस हादसे में घायल हुए लोगों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।


Spread the love