हंगामे की सूचना मिलने पर सासाराम के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
रोहतास जिले के शिवसागर प्रखण्ड स्थित सोनहर पंचायत में पैक्स चुनाव को लेकर बुधवार को विवाद उत्पन्न हो गया, जब एक उम्मीदवार के समर्थकों ने बैलेट बॉक्स में हेरफेर का आरोप लगाते हुए वज्र गृह (मतगणना केंद्र) पर जमकर हंगामा किया। हंगामे की सूचना मिलने पर सासाराम के एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत किया, लेकिन उम्मीदवार के समर्थक फिर से वज्र गृह के बाहर धरना देकर पुनः मतदान की मांग करने लगे।
सोनहर पंचायत के पैक्स चुनाव में चार उम्मीदवारों के बीच मुकाबला था, जिसमें निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राम प्रवेश सिंह और पूर्व पैक्स अध्यक्ष जोखन बिंद के बीच मुख्य मुकाबला था। जोखन बिंद के समर्थकों ने आरोप लगाया कि बैलेट बॉक्स में हेरफेर किया गया है। जोखन बिंद की पत्नी, रिंकू देवी, जो कांग्रेस महिला सेल की जिलाध्यक्ष हैं, बड़ी संख्या में महिलाओं के साथ प्रदर्शन में शामिल हुईं और आरोप लगाया कि सोनहर पैक्स के दो बैलेट बॉक्स को बदला गया है।
जोखन बिंद ने भी दावा किया कि कुल दस बैलेट बॉक्स थे, जिनमें से आठ एक समय पर लाए गए, जबकि दो बैलेट बॉक्स देर से लाए गए और उन पर प्रशासन की मिलीभगत से हेरफेर किए जाने का आरोप लगाया।
इस मामले पर एसपी रौशन कुमार ने कहा कि आरोप सही नहीं हैं और कुछ लोग केवल अव्यवस्था फैलाने के लिए हंगामा कर रहे थे। उन्होंने बताया कि एसडीएम और एसडीपीओ मौके पर कैंप कर रहे हैं और मतगणना की मानीटरिंग की जा रही है, ताकि प्रक्रिया पारदर्शी रहे।