crossorigin="anonymous"> रोहतास : जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश - Sanchar Times

रोहतास : जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिप्राप्ति से संबंधित महत्वपूर्ण निर्देश

Spread the love

पैक्स चुनाव की समाप्ति के बाद दो दिनों के अंदर सभी पैक्स को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

आज, 28 नवम्बर 2024 को पूर्वाहन 11:00 बजे, जिला पदाधिकारी महोदया की अध्यक्षता में अधिप्राप्ति से संबंधित जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित हुए, जबकि प्रखंड के सभी नोडल पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (VC) के माध्यम से भाग लिया।

बैठक में निम्नलिखित बिंदुओं पर चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए :

पैक्स को क्रियाशील बनाना : सभी पैक्स को क्रियाशील बनाने पर जोर दिया गया, ताकि किसान व अन्य हितधारकों को बेहतर सेवाएं प्रदान की जा सकें।

किसानों का निबंधन : किसानों का पैक्स के साथ निबंधन संतोषजनक पाया गया, हालांकि, जो किसान छूट गए हैं, उन्हें पैक्स के साथ निबंधन कराने के निर्देश दिए गए।

पैक्स चुनाव और क्रियाशीलता : पैक्स चुनाव की समाप्ति के बाद दो दिनों के अंदर सभी पैक्स को क्रियाशील बनाने का निर्देश दिया गया।

धान खरीद का भुगतान: जिन किसानों ने धान की खरीद की है, उन्हें विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

विभागीय पोर्टल पर निबंधित मिलों का सत्यापन : विभागीय पोर्टल पर निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन कराना सुनिश्चित किया जाएगा।

छोटे किसानों से धान खरीद : इस अधिप्राप्ति वर्ष में कोई भी छोटा किसान छूटे नहीं, इसके लिए सभी छोटे किसानों से क्षेत्रीय पदाधिकारियों के माध्यम से संपर्क स्थापित कर धान की खरीद सुनिश्चित की जाएगी। जिला कृषि पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह एक सूची तैयार करें, जिसमें यह जानकारी हो कि कौन से किसान कितनी मात्रा में धान पैक्स को बेचेंगे और कब।

बैठक के अंत में सभी नोडल और कृषि पदाधिकारियों से सहयोग प्रदान करने की अपील की गई और बैठक को धन्यवाद के साथ समाप्त किया गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *