
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

वाराणसी में नीट परीक्षा की तैयारी कर रही सासाराम की बेटी स्नेहा की संदिग्ध मौत का मामला तूल पकड़ने लगा है। घटना को ले नेताओं की सियासत अब तेज हो गई है। इसी क्रम में रविवार की रात सासाराम विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी सत्येंद्र साह स्नेहा के तकिया स्थित घर पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मिले। मृतका स्नेहा के पिता सुनील कुमार से मिलकर उनको न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।
सत्येंद्र साह ने कहा कि पीएम के संसदीय क्षेत्र में एक बेटी के साथ दुष्कर्म करने के बाद हत्या करने की घटना बहुत शर्मनाक बात है। हत्या की घटना को आत्महत्या में बदलने की साजिश व यूपी पुलिस की कार्यशैली की जितनी भी निंदा की जाए वह कम है। पूर्व प्रत्याशी ने कहा कि अब इस देश में आम आदमी सुरक्षित नहीं है। स्नेहा के पिता को भरोसा दिलाते हुए कहा कि इस घटना की न्यायिक जांच कराने के लिए सड़क पर उतर कर मुद्दा उठाऊंगा। कहा कि मैं इस घटना से काफी दुखी हूं। स्नेहा को न्याय दिलाकर ही चैन का सांस लूंगा, यह सासाराम की जनता के साथ मैं वादा कर रहा हूं।
