इन दिनों अलग-अलग तरह की ठगी के मामले सामने आ रहे हैं। इन्हीं में से एक विदेश भेजने के नाम पर हो रही ठगी है। दरअसल, जालंधर के शख्स के साथ विदेश जाने के नाम पर ठगी हुई है। बता दें कि, जालंधर की रहने वाली एडवोकेट नवजोत कौर सिद्धू की भतीजी को कनाडा जाना था। उसने जालंधर के एक एजेंट से फाइल तैयार करवाई थी। लेकिन एजेंट ने उसकी भतीजी के साथ-साथ 700 लोगों के साथ फ्रॉड किया।
इस दौरान एजेंट ने उन सभी लोगों को जाली ऑफर लेटर थमा दिया। इस लेटर को लेकर जब वो कनाडा पहुंची तो कनाडा सरकार ने जांच की तो पता चला कि ये नकली ऑफर लेटर था। पीड़िता का कहना है, अगर आप भी किसी तरह के फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो ऑनलाउन सारी चीजों की जांच करें।
विदेश जाने की तैयारी कर रहे हितेश बाली नाम के एक व्यक्ति ने एक मीडिया चैलन से बात करते हुए बताया कि विदेश पढ़ाई करने के लिए जा रहा है। उसके साथ फ्रॉड न हो, इसलिए उसने सबसे पहले रिप्यूटेड इमिग्रेशन कंसल्टें से फाइल तैयार करवाई है। फिर स्कूल कॉलेज के बारे में ऑनलाइन जानकारी जुटाई। उसका कहना है कि इमिग्रेशन कंसल्टे द्वारा दिए गए डॉक्यूमेंट की जांच भी जरूर करनी चाहिए।
बता दें कि, पंजाब में इमिग्रेशन के नाम पर धड़ल्ले से फ्रॉड चल रहा है। अगर आप इस तरह के किसी भी फ्रॉड से बचना चाहते हैं तो, इन मुख्य बिन्दुओं पर ध्यान दें।
सबसे पहले आप ऐसे इमिग्रेशन कंसल्टेंट के पास जाएं, जिसको कम से कम 10 से 15 साल का तर्जुबा हो। उसके पास सरकार की तरफ से इश्यू किया गया लाइसेंस होना चाहिए। आप विदेश के किसी भी स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला ले रहे हों तो उसके ऑनलाइन चेक करें कि वो मान्यता प्राप्त है।
इसके साथ ही जो आपको ऑफर लेटर दिया जाता है। उसके ऊपर यूनिवर्सिटी का ईमेल आईडी होता है उस ईमेल आईडी को भी एक बार जांच लें।