crossorigin="anonymous"> आडवाणी हुए 97 साल के, मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई - Sanchar Times

आडवाणी हुए 97 साल के, मोदी सहित कई नेताओं ने दी बधाई

Spread the love

नई दिल्ली। केंद्र के साथ ही कई राज्यों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी को गढने में अहम भूमिका निभाने वाले पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी शुक्रवार को 97 वर्ष के हो गए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित केंद्रीय मंत्रिमंडल के कई सदस्यों ने उन्हें जन्मदिन की बधाई दी और भाजपा के संगठन विस्तार में उनके योगदान को याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने ‘भारत रत्न’ से सम्मानित आडवाणी को जन्मदिन की बधाई दी और उनके लंबे व स्वस्थ जीवन की कामना की।
आडवाणी को घर जाकर बधाई देने वालों में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद भी शामिल थे। गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा जैसे नेताओं ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर भी ‘लालकृष्ण आडवाणी जी को जन्मदिन की बधाई दी।


Spread the love