हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)
सासाराम में भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व भीम आर्मी के रोहतास जिला अध्यक्ष अमित पासवान ने किया। उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह को चेतावनी दी, और कहा कि अगर उन्होंने संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर के खिलाफ की गई टिप्पणी पर माफी नहीं मांगी, तो देश में एक बड़ा आंदोलन खड़ा होगा।
अमित पासवान ने कहा, “नब्ज़ ज़ब्त कर ली जाएगी, जंग इतना खूंखार होगा, कत्ल के कारखाने खुलेंगे, और बाबा साहेब के अपमान का परिणाम भारी होगा।”
कार्यकर्ताओं का कहना था कि अमित शाह ने राज्यसभा में डॉ. अंबेडकर के खिलाफ टिप्पणी की, जिसे देश बर्दाश्त नहीं करेगा। उनका यह भी कहना था कि अगर गृहमंत्री ने माफी नहीं मांगी, तो यह आंदोलन एक ऐतिहासिक मोड़ ले सकता है। प्रदर्शनकारियों ने यह भी कहा कि संविधान के तहत चलने वाली व्यवस्थाओं को चुनौती देने का किसी को हक नहीं है, और अमित शाह के द्वारा की गई टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इस विरोध प्रदर्शन में भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के पास से लेकर सासाराम पोस्ट ऑफिस चौक तक रैली निकाली गई। यहां विरोधस्वरूप पुतला दहन किया गया और गृहमंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की गई। कार्यकर्ताओं ने कहा कि यह सिर्फ शुरुआत है, और अगर आवश्यक हुआ तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा।