crossorigin="anonymous"> स्मॉग की घनी चादर में लिपटी दिल्ली, ‘एयर इमरजेंसी’ के हालात - Sanchar Times

स्मॉग की घनी चादर में लिपटी दिल्ली, ‘एयर इमरजेंसी’ के हालात

Spread the love

ST.News Desk : इस मौसम में पहली बार दिल्ली की हवा अधिक जहरीली हुई है और हवा में सांस लेना मुश्किल हो गया है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता बुधवार को पहली बार ‘अति गंभीर’ श्रेणी में 450 पार पहुंच गई है। दिल्ली का एक्यूआई कई इलाकों में 450 और 400 से अधिक दर्ज की गई है। दिल्ली में 24 घंटे का औसत एक्यूआई मंगलवार को 334 रहा था।

सायं सात बजे जहांगीरपुरी का एक्यूआई 465, आनंद विहार 466, अशोक विहार 466, वजीरपुर 459, रोहिणी 452, पंजाबी बाग 453, आईजीआई एयरपोर्ट-तीन 455, बवाना 454, आईटीओ 448, जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम 422, मथुरा रोड 405, अलीपुर 442 दर्ज किया गया। बुधवार सुबह नौ बजे वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब‘ श्रेणी में थी और एक्यूआई 366 पर था। इस तरह से दिल्ली की आबोहवा अधिक जहरीली होने से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। हवा में घुले जहरीले धुएं की वजह से दृश्यता भी काफी कम हो गई है। हवाई उड़ान और ट्रेनों पर भी कोहरे की मार पड़ी है। केंद्रीय प्रदूषण नियंतण्रबोर्ड के अनुसार, दिल्ली के 36 निगरानी स्टेशनों में से 30 में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी रही। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401-450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से अधिक होने पर ‘अति गंभीर’ माना जाता है।


Spread the love