crossorigin="anonymous"> वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 मई को - Sanchar Times

वक्फ संशोधन अधिनियम 2025 की वैधता पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई 20 मई को

Spread the love

ST.News Desk : सुप्रीम कोर्ट ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि वह वक्फ संशोधन अधिनियम, 2025 की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर 20 मई को सुनवाई करेगा। इस सुनवाई का उद्देश्य यह तय करना है कि वक्फ संपत्तियों की स्थिति और वक्फ परिषद एवं बोर्डों में गैर-मुस्लिमों की नियुक्ति से जुड़े प्रावधानों पर किसी अंतरिम रोक की आवश्यकता है या नहीं। मुख्य न्यायाधीश भूषण आर. गवई की अध्यक्षता वाली पीठ ने यह निर्देश जारी किया।

पीठ में न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह भी शामिल थे। पीठ ने कहा कि वह याचिकाकर्ताओं की दो घंटे तक सुनवाई करेगी और सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता की अगुआई वाली केंद्र सरकार को इस सीमित मुद्दे पर निर्णय लेने के लिए दो घंटे का समय देगी कि क्या रोक के संबंध में कोई अंतरिम आदेश पारित करने की आवश्यकता है। फिलहाल, शीर्ष अदालत ने केंद्र द्वारा दिए गए आश्वासन को दर्ज किया कि वह ‘वक्फ-बाय-यूजर’ सहित वक्फ संपत्तियों को गैर-अधिसूचित नहीं करेगी और केंद्रीय वक्फ परिषद और वक्फ बोर्डों में कोई नियुक्ति नहीं करेगी। केंद्र ने आगे आश्वासन दिया कि राज्य द्वारा की गई किसी भी नियुक्ति को अमान्य घोषित कर दिया जाएगा। बेंच ने कहा कि हम हर पक्ष को दो घंटे का समय देंगे… सॉलिसिटर जनरल द्वारा दिया गया आश्वासन जारी रहेगा। मुख्य मामले की सुनवाई के बजाय, हम उन मुद्दों को देख सकते हैं जो अंतरिम राहत के लिए आवश्यक हैं।


Spread the love