
हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

जन सुराज विस्तार कार्यक्रम के तहत रविवार को जिले के 24 पंचायतों में जन सुराज पार्टी की सभा आयोजित की गई । जिसमें जनसुरज पार्टी के जिला, अनुमंडल और प्रखंड कार्यकारिणी के पदाधिकारी अलग-अलग पंचायत में जाकर जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर जी के विचारों को जनता के बीच रखें। बिहार से मजदूरों का पलायन बंद करने, बिहार में उच्च स्तरीय शिक्षा की व्यवस्था करने, महिलाओं को सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध कराने, किसानों के फसल का बेहतर मूल्य दिलाने और वृद्ध को 2000 पेंशन देने का जो पांच वादा प्रशांत किशोर जी द्वारा की गई है उन पांच वादों को गांव-गांव तक पहुंचा जा रहा है ।
रविवार से शुरू जन सुराज विस्तार कार्यक्रम के तहत 24 पंचायत में आयोजित की गई सभा के दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने जन सुराज की सदस्यता ग्रहण की और बिहार में व्यवस्था परिवर्तन का संकल्प लिया। यह सभा सासाराम प्रखंड के दरिगांव पंचायत कनसेरुआ के सकास, धनकड़ा पंचायत के धन कड़ा , रामपुर , संझौली के उदयपुर ,नोखा के पिपरा, करगहर के शाहमलखैरा नौहटा के भदारा, रघुनाथपुर आदि गांव में सभा की गई। इसकी जानकारी जन सुराज के मुख्य प्रवक्ता विनोद तिवारी ने दी।
