
हैदर अली, संचार टाइम्स ब्यूरो रोहतास

खबर रोहतास जिला के डेहरी से है, जहां काराकाट के माले सांसद राजाराम सिंह ने महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य की मौजूदगी में,
कांग्रेस नेता अशोक गहलोत द्वारा जब यह घोषणा की गई, तो पूरे बिहार में इंडिया एलायंस के कार्यकर्ताओं में नया जोश और उत्साह देखने को मिला। राजाराम सिंह ने बताया कि अब राजद, कांग्रेस और वाम दलों के कार्यकर्ता पूरी ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। वहीं विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता भी काफी सक्रिय हो गए हैं।
माले सांसद ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि बिहार की 20 साल पुरानी थकी हुई सरकार को बदल दिया जाए। उन्होंने विश्वास जताया कि महागठबंधन के सभी घटक दल मिलकर इस बार चुनाव में बड़ी जीत दर्ज करेंगे और तेजस्वी यादव बिहार के अगले मुख्यमंत्री बनेंगे। बताया जा रहा है कि सांसद राजाराम सिंह डेहरी के राजद प्रत्याशी गुड्डू चंद्रवंशी के प्रचार-प्रसार के लिए आयोजित एक बैठक में शामिल होने पहुंचे थे, जहां उन्होंने यह बयान दिया।
