crossorigin="anonymous"> भभुआ: बद्री भवानी पेट्रोल टंकी पर दिनदहाड़े मनोज रजक की हत्या, आक्रोशित रजक समाज ने की न्याय और मुआवजे की माँग - Sanchar Times

भभुआ: बद्री भवानी पेट्रोल टंकी पर दिनदहाड़े मनोज रजक की हत्या, आक्रोशित रजक समाज ने की न्याय और मुआवजे की माँग

Spread the love

पेट्रोल टंकी मालिक की भी हो जांच: अशोक बैठा


अजय कुमार/हैदर अली, रोहतास ब्यूरो संचार टाइम्स

भभुआ, बिहार। शहर के बद्री भवानी पेट्रोल टंकी पर मंगलवार सुबह करीब 9:30 बजे दिनदहाड़े मनोज कुमार रजक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस जघन्य वारदात के बाद इलाके में सनसनी फैल गई और मृतक के परिजनों सहित रजक समाज में भारी आक्रोश देखा गया।

मृतक से मिलने सदर अस्पताल पहुँचे अखिल भारतीय खेत मजदूर किसान सभा के प्रांतीय सचिव और सामाजिक कार्यकर्ता अशोक बैठा ने घटना की तीखी निंदा करते हुए कहा कि “पूरे बिहार में अपराधी, गुंडे और माफिया बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है।” उन्होंने इस हत्याकांड की स्पीड ट्रायल के माध्यम से जल्द से जल्द न्याय दिलाने की माँग की।

परिजनों को मिले 20 लाख मुआवजा, सरकारी नौकरी और पेंशन की माँग

अशोक बैठा ने सरकार से माँग की कि मृतक के परिजनों को ₹20 लाख का मुआवजा, एक सदस्य को सरकारी नौकरी, बच्चों की पढ़ाई की व्यवस्था और पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। उन्होंने कहा कि “बिहार में पुलिस और अपराधियों का गठजोड़ गहराता जा रहा है, जिससे दलित और आदिवासी समुदाय के निर्दोष लोगों को झूठे मुकदमों में फँसाया जा रहा है।”

रजक समाज का आक्रोश: “हम गरीब हैं, लेकिन कमजोर नहीं”

घटना के विरोध में सैकड़ों की संख्या में रजक समाज के लोग मृतक के परिजनों से मिलने पहुँचे। उन्होंने एकजुटता दिखाते हुए कहा, “हमारे समाज का लंबा इतिहास है, हम डरने वाले नहीं हैं। अगर हमें न्याय नहीं मिला, तो हम खुद न्याय लेना जानते हैं।”

पेट्रोल टंकी मालिक की भी हो जांच: अशोक बैठा

अशोक बैठा ने पेट्रोल टंकी मालिक पर भी सवाल उठाए। उन्होंने बताया कि मृतक मनोज रजक पिछले 9 वर्षों से काम कर रहे थे, लेकिन उन्हें अस्थायी रूप से भुगतान किया जाता था जो सरकारी गाइडलाइन के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि “अगर मृतक को नियमित किया गया होता तो परिवार को कई सरकारी लाभ मिल सकते थे। इसलिए पेट्रोल टंकी के मालिक की भी जवाबदेही बनती है, और यदि वह कोई कार्रवाई नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ भी कानूनी जाँच होनी चाहिए।”

घटना स्थल पर कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों की उपस्थिति
मौके पर संत गाडगे सेवा संस्थान के सदस्य हरिनाथ गौतम, अखिल भारतीय धोबी महासंघ के जिलाध्यक्ष जगाधर प्रसाद, रीवा जिला अध्यक्ष राजू रंजन, शिक्षक दिनेश रजक, विकास कुमार, समाजसेवी सतीश कनौजिया, पूर्व प्रत्याशी बृजेश कुमार बैठा सहित सैकड़ों की संख्या में रजक समाज के लोग मौजूद रहे।


Spread the love