
हैदर अली, सासाराम

शहर के रजिस्ट्री कार्यालय के बाहर मंगलवार को उस समय अजीबोगरीब स्थिति उत्पन्न हो गई जब चार बच्चों के पिता और तीन बच्चों की मां कोर्ट मैरिज के लिए पहुँचे। शादी से पहले ही दोनों के परिजनों ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया और जमकर हंगामा किया। देखते ही देखते बात हाथापाई तक पहुँच गई और दोनों पर चप्पलों और जूतों की बारिश शुरू हो गई।
घटना नगर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के पास की है। बताया जा रहा है कि दयाशंकर राम, जो कि शिवसागर थाना क्षेत्र के धनवा गांव के निवासी हैं, अपनी बेटी की शादी धर्मशिला देवी की बेटी से तय कर चुके थे। धर्मशिला डालमियानगर थाना क्षेत्र के न्यू दिल्ली मोहल्ले की रहने वाली हैं। दोनों परिवार रिश्ते में समधी-समधिन बनने वाले थे।
समधी-समधिन का बना प्रेमी जोड़ा
इस दौरान दयाशंकर राम और धर्मशिला देवी के बीच मोबाइल पर बातचीत शुरू हुई, जो धीरे-धीरे प्रेम संबंध में बदल गई। आशंका जताई जा रही है कि दोनों ने पहले ही मंदिर में शादी कर ली थी और अब कोर्ट मैरिज की औपचारिकता पूरी करने रजिस्ट्री ऑफिस पहुँचे थे।
परिजनों का हंगामा, चप्पलों से की पिटाई
जैसे ही इस बात की जानकारी दयाशंकर राम के परिवार और धर्मशिला देवी के पति सुनील राम को हुई, वे रजिस्ट्री ऑफिस पहुँच गए और दोनों को रंगे हाथ पकड़ लिया। इसके बाद बीच सड़क पर हंगामा शुरू हो गया। गुस्साए परिजनों ने दोनों की चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी। मौजूद पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई।
दयाशंकर की दो पत्नियों की हो चुकी है मौत
सूत्रों के अनुसार, दयाशंकर राम की दो पत्नियाँ पहले ही गुजर चुकी हैं और उसके तीन बच्चे हैं। वह अपनी बड़ी बेटी की शादी धर्मशिला देवी की बेटी से तय कर चुके थे, लेकिन इसी बीच उसका खुद धर्मशिला से प्रेम संबंध हो गया।
उधर धर्मशिला देवी का कहना है कि उनके पति सुनील राम उनसे मारपीट करते हैं और इसी कारण वह दयाशंकर के साथ नया जीवन शुरू करना चाहती हैं।
पंचायती के लिए दोनों पक्ष हुए रवाना
विवाद बढ़ता देख स्थानीय लोगों ने मामले को शांत कराया और दोनों पक्षों को एक ऑटो में बैठाकर आपसी पंचायत के लिए रवाना किया गया।
