crossorigin="anonymous"> देह व्यापार का अड्डा बेनकाब, तीन गिरफ्तार - Sanchar Times

देह व्यापार का अड्डा बेनकाब, तीन गिरफ्तार

Spread the love

थाना शालीमार गार्डन पुलिस ने एक देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश करते हुए एक महिला और दो लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान, दो मोबाइल फोन और 5000 रुपये कैश बरामद किया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना शालीमार गार्डन पुलिस चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान पुलिस को सूचना हुई मिली कि बी65 शालीमार गार्डन स्टेशन दो के प्रथम तल नजदीक मंगल पांडे चौक अनैतिक देह व्यापार हो रहा है। इस सूचना पर सहायक पुलिस सहायक आयुक्त सलोनी अग्रवाल शालीमार गार्डन स्थान पर पहुंची और उन्होंने पुलिस फोर्स के साथ दविस देकर रविकांत शर्मा पुत्र स्वर्गीय किशन शर्मा निवासी मकान नंबर 82 गली नंबर 2 मौजपुर थाना जाफराबाद दिल्ली, साकिव पुत्र अकीरूद्दीन सिद्दीकी निवासी मदन पुरी कॉलोनी थाना मंडी सहारनपुर उत्तर प्रदेश वर्तमान निवासी चौहान बांगड़ 10 सीलमपुर दिल्ली और एक महिला को गिरफ्तार कर लिया ।जिनके कब्जे से आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। इनके दो मोबाइल फोन और 5000रुपये भी बरामद हुए हैं। सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।


Spread the love