crossorigin="anonymous"> ‘आप’ ने दलित मेयर चुनाव का निर्णय लेने में लगा दिए महीनों : योगेश वर्मा - Sanchar Times

‘आप’ ने दलित मेयर चुनाव का निर्णय लेने में लगा दिए महीनों : योगेश वर्मा

Spread the love

नई दिल्ली। केशवपुरम जोन चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा है कि आखिरकार मेयर डॉ शैली ओबरॉय सत्ता का मोह छोड़ने को तैयार हो गई। डॉ शैली ओबरॉय और मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को दलित मेयर बनाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया है। इसका हम स्वागत करते हैं, लेकिन इस निर्णय को लेने के लिए महीनों का समय लगा दिया। मेयर का चुनाव का ऐलान अभी भी नहीं होता अगर भाजपा ने इसके लिए निरंतर संघर्ष और दबाव नहीं बनाया होता। मेयर के साथ ही एमसीडी की स्थायी समिति का गठन भी जल्द किया जाना चाहिए, ताकि रुके हुए विकास के कार्य जल्द पूरे हो सकें।

केशवपुरम जोन चेयरमैन योगेश वर्मा ने कहा कि ‘आप’ की अराजकता, हठधर्मिता, लोलुपता व नादानी के कारण राजधानी में चारों तरफ प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। जगह-जगह कूड़े के ढेर लगते जा रहे हैं। मैं चाहूंगा कि मेयर का चुनाव तो जल्द हो, साथ ही स्थायी समिति का चुनाव भी होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केजरीवाल जी जब आप दिल्ली के अंदर आए थे तो आपने वादा किया था कि स्वस्थ प्रशासन देंगे, लेकिन आज आपकी सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। केजरीवाल जी आप दिल्ली के विकास के लिए आगे बढ़िए।


Spread the love