crossorigin="anonymous"> रोहतास जिले में पैक्स चुनाव के बाद समर्थकों द्वारा फायरिंग और गाली गलौज, वीडियो वायरल - Sanchar Times

रोहतास जिले में पैक्स चुनाव के बाद समर्थकों द्वारा फायरिंग और गाली गलौज, वीडियो वायरल

Spread the love

जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के नाम गाली देते हुए जुलूस के दौरान फायरिंग की

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के प्रथम चरण पैक्स चुनाव के बाद एक विवादास्पद घटना सामने आई है, जिसमें जीते हुए प्रत्याशी के समर्थकों ने हारे हुए प्रत्याशी के नाम गाली देते हुए जुलूस के दौरान फायरिंग की। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

दिनारा थाना में पीड़ित प्रत्याशी लाल साहब सिंह यादव ने घटना के संबंध में आवेदन दिया है और इस आवेदन के साथ वीडियो भी पुलिस को सौंपा गया है। हालांकि, इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है।

लाल साहब ने बताया कि 27 नवंबर को देर रात मतगणना समाप्त होने के बाद जीते प्रत्याशी के समर्थक जुलूस निकाल रहे थे। इस दौरान उन्होंने न केवल गाली गलौज की, बल्कि फायरिंग भी की। लाल साहब ने पुलिस से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की अपील की है।

वायरल वीडियो में यह दृश्य स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि समर्थक अत्यधिक जोश में जुलूस निकालते हुए हंगामा कर रहे थे, जिससे इलाके में असुरक्षा का माहौल बन गया है।


Spread the love