crossorigin="anonymous"> बजरंग लौटेंगे बैरंग, अमन, सोनम और किरन ने जीता कांस्य पदक - Sanchar Times

बजरंग लौटेंगे बैरंग, अमन, सोनम और किरन ने जीता कांस्य पदक

Spread the love

हांगझोउ। चयन ट्रॉयल से बचकर एशियाई खेलों में हिस्सा लेने वाले बजरंग पूनिया को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा और वह हांगझोउ एशियाई खेलों में पदक जीतने में नाकाम रहे जबकि प्रतिभाशाली अमन सहरावत सहित तीन अन्य भारतीय पहलवानों ने शुक्रवार को कांस्य पदक जीते। युवा भारतीय पहलवान सोनम मलिक ने महिलाओं की 62 किग्रास्पर्धा में चीन की जिया लोंग की कड़ी चुनौती को पछाड़कर कांस्य पदक हासिल किया। किरन ने 76 किग्रावर्ग में कांस्य हासिल किया। अमन सेहरावत (पुरुष, 57 किग्रा) से भी स्वर्ण पदक की उम्मीद थी लेकिन उन्हें भी कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।
इस साल अधिकांश समय भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के निवर्तमान प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ धरना प्रदर्शन में बिताने वाले बजरंग पूरी तरह से तैयार नहीं दिखे। उन्होंने दो आसान जीत के साथ शुरुआत की लेकिन ईरान के खिलाड़ी का उनके पास कोई जवाब नहीं था। एशियाई खेलों के चयन ट्रॉयल में हिस्सा नहीं लेने के लिए बजरंग की काफी आलोचना हुई थी। विशाल कालीरमन ने ट्रॉयल जीता था लेकिन इस वर्ग में उन्हें स्टैंडबाई रखा गया था।
पुरुषों की 65 किग्राकी कठिन प्रतियोगिता में पिछले चैंपियन बजरंग को भेजना बाजवा के नेतृत्व वाले पैनल की गलती साबित हुई। पहलवानों के विरोध का एक प्रमुख चेहरा विनेश फोगाट को भी ट्रॉयल्स से बचा लिया गया था, लेकिन, वह चोटिल हो गई और उनकी जगह अंतिम पंघाल को मौका मिल गया। अंतिम ने इन खेलों में कांस्य पदक जीतकर छाप छोड़ी। एक साल के बाद प्रतिस्पर्धी कुश्ती में वापसी कर रहे बजरंग को पुरुष फ्रीस्टाइल 65 किग्रास्पर्धा के सेमीफाइनल में ईरान के रहमान अमोजादखलीली के खिलाफ 1-8 से शिकस्त झेलनी पड़ी। वह इसके बाद कांस्य पदक के मुकाबले में जापान के काइकी यामागुची को चुनौती नहीं दे सके।
इससे पहले सोनम और किरन भी महिला वर्ग में अपने सेमीफाइनल मुकाबले हारकर स्वर्ण पदक की दौड़ से बाहर हो गईं। पांच में से चार भारतीय पहलवानों को शुक्रवार को अंतिम चार मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा।


Spread the love