crossorigin="anonymous"> रोहतास के डेहरी में 6 वर्षीय बच्ची उमरा की लापता होने से परिवार में चिंता, पुलिस की तलाश जारी - Sanchar Times

रोहतास के डेहरी में 6 वर्षीय बच्ची उमरा की लापता होने से परिवार में चिंता, पुलिस की तलाश जारी

Spread the love

हैदर अली
रोहतास ब्यूरो (संचारटाइम्स.न्यूज)

रोहतास जिले के डेहरी थाना क्षेत्र के न्यू डिलिया मोहल्ले से 31 दिसंबर की शाम को 6 वर्षीय बच्ची उमरा लापता हो गई थी, और अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिल पाया है। बच्ची घर के दरवाजे के पास खेल रही थी, तभी वह अचानक गायब हो गई। परिवार के लोगों ने पहले खुद से उसकी तलाश की, फिर इस घटना की सूचना पुलिस को दी।

एक सप्ताह से पुलिस बच्ची की खोज में लगी हुई है, लेकिन अब तक उसे ढूंढने में कोई सफलता नहीं मिली है। रोहतास एसपी रौशन कुमार खुद मामले की निगरानी कर रहे हैं और आसपास के कई थानों के पुलिस अधिकारियों को भी बच्ची की तलाश में तैनात किया गया है।

पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम को भी तैनात किया है और सोशल मीडिया पर बच्ची की जानकारी साझा की जा रही है। इसके अलावा, आसपास के क्षेत्र और बगल के तालाब की भी तलाशी ली गई है। महिला पुलिस अधिकारी सीडीपीओ वंदना मिश्रा ने बताया कि पुलिस हर संभव प्रयास कर रही है।

इस बीच, बच्ची के परिजन अनहोनी की आशंका से बेहद चिंतित हैं और जैसे-जैसे दिन बीत रहे हैं, उनका हाल बेहाल होता जा रहा है।


Spread the love