
इवेंट में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही
ST.News Desk
बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का टीजर रिलीज हो गया है। मुंबई में आयोजित टीजर लॉन्च इवेंट में सनी देओल खास तौर पर मौजूद रहे। यह मौका इसलिए भी भावुक रहा क्योंकि पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह पहला सार्वजनिक इवेंट था, जिसमें सनी देओल नजर आए। इस दौरान वे भावुक भी दिखे। इवेंट में सनी देओल के साथ वरुण धवन, अहान शेट्टी समेत फिल्म की पूरी स्टारकास्ट मौजूद रही।

टीजर लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने सनी देओल के साथ काम करने के अपने अनुभव साझा किए। वरुण ने बताया कि शूटिंग के दौरान जब पहली बार सनी देओल ने उनका नाम लिया, तो वे काफी नर्वस हो गए। उन्होंने कहा, “मैं बहुत सालों बाद नर्वस और इमोशनल हुआ हूं। लेकिन मेरे लिए सबसे बड़ी बात यह थी कि मैं सनी देओल के साथ काम कर रहा हूं। जेनुइनली थैंक यू सर, थैंक यू सो मच कि आपने हम सबको आपके साथ काम करने का मौका दिया।” इतना कहने के बाद भावुक हुए वरुण धवन ने सनी देओल के पैर छुए, जिसके बाद सनी ने उन्हें गले लगा लिया।

वरुण धवन ने शूटिंग से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा भी साझा किया। उन्होंने बताया कि उनकी शूटिंग पहले शुरू हो चुकी थी, लेकिन सनी देओल अपने हिस्से की शूटिंग से करीब चार दिन पहले ही सेट पर पहुंच गए थे। वरुण ने कहा कि उन्होंने अपने करियर में पहली बार देखा कि इतना बड़ा सुपरस्टार सेट पर शांति से कुर्सी लगाकर बैठा रहता है, शूटिंग देखता है और किसी को निर्देश नहीं देता। सनी देओल ने उन्हें पूरी तरह कंफर्टेबल महसूस कराया।
वरुण धवन ने सनी देओल को अपना ‘हीरो’ बताते हुए कहा कि जब उन्होंने सनी के साथ पहला सीन किया और सनी ने उनके किरदार का नाम लिया, तो उन्हें यकीन ही नहीं हो रहा था। उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा कि उन्हें खुद को पिंच करना पड़ा, क्योंकि बचपन से ही सनी देओल उनके हीरो रहे हैं। वरुण ने यह भी याद किया कि उन्होंने फिल्म ‘बॉर्डर’ चंदन सिनेमा में कई बार देखी थी और आज उसी हीरो के साथ काम करना उनके लिए सपने के सच होने जैसा है।
‘बॉर्डर 2’ में अपने किरदार के बारे में बात करते हुए वरुण धवन ने बताया कि वह परमवीर चक्र विजेता मेजर होशियार सिंह दहिया की भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक आर्मी ऑफिसर का किरदार निभाना उनके लिए गर्व की बात है और वह चाहते हैं कि यह फिल्म देश की आर्म्ड फोर्सेस और बच्चों को प्रेरित करे।
टीजर रिलीज के साथ ही फिल्म की कहानी की झलक भी सामने आ गई है। ‘बॉर्डर 2’ भारत-पाक युद्ध 1971 की पृष्ठभूमि पर आधारित है। टीजर में शकरगढ़ सेक्टर में धमाके, श्रीनगर के आईएएफ बेस पर घायल जवान और उत्तरी अरब सागर में भारतीय नौसेना की कार्रवाई को बेहद रोमांचक अंदाज में दिखाया गया है।

