crossorigin="anonymous"> झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की - Sanchar Times

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रतन टाटा के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की

Spread the love


ST.News Desk : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिग्गज उद्योगपति रतन टाटा के निधन पर बृहस्पतिवार को एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 86 वर्षीय टाटा ने दक्षिण मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बुधवार रात 11:30 बजे अंतिम सांस ली। वह पिछले कुछ दिनों से अस्पताल में भर्ती थे।

सोरेन ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “झारखंड जैसे पिछड़े राज्य को विश्व स्तर पर पहचान दिलाने वाले टाटा समूह के पूर्व चेयरमैन और पद्म विभूषण रतन टाटा जी के निधन पर एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई है।” उनकी विरासत और योगदान को याद किया जाएगा, और राज्य सरकार उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेगी।


Spread the love